
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (रॉठखेड़ा) ने जिले के भ्रमण के दौरान सोमवार को दतिया में वसायें गए मोदी नगर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् निर्मित किए गए आवासों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा राशि लेने के बादभी आवास पूर्ण नहीं किये है उनके विरूद्ध 7 दिवस में कार्यवाही करने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया को निर्देश दिए।
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री धाकड़ को भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कई ऐसे हितग्राही है जिन्होंने योजना के तहत् राशि प्राप्त कर आवास पूर्ण नहीं किये है। वह अन्य स्थानों पर निवास कर रहे है। लोक निर्माण राज्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पांच सदस्यीय दल गठित कर जांच कर अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। रिपोर्ट के आधार पर अपात्र लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
लोक निर्माण राज्यमंत्री ने मोदी नगर के अपने भ्रमण के दौरान श्रीमती कल्लो कुशवाहा की समस्यायें सुनते हुए उसको हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने उसके बच्चों की शिक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान अनूप कुमार श्रीवास्तव से आवास निर्माण हेतु विनोद सक्सैना द्वारा राशि लेने के बाद आवास पूर्ण नहीं करने पर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया को निर्देश दिए।
उन्होंने श्रीमती रामकली बाई के आवास के निरीक्षण के दौरान रामकली के घर पानी पीकर कुशल क्षेम भी पूंछा और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नगर वासियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।