4 मई को दतिया दिवस मनाए जाने को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक

एक पर्व की तरह है यह किसी पार्टी का नहीं है
4 मई को दतिया दिवस मनाए जाने को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक
4 मई को दतिया दिवस मनाए जाने को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक

दतिया - 21 मार्च 2022 को भावानंद आश्रम गहोई वाटिका पर एक बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोस्वामी एवं बलदेव राज बल्लू के द्वारा किया गया जिसमें गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आयोजन कर्ताओं से कहा 4 मई मां बगलामुखी का स्थापना दिवस है इस दिन दतिया दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर हर दतिया बासी सहयोग करें।

एक पर्व की तरह है यह किसी पार्टी का नहीं है किसी नेता का नहीं है यह पूरे दतिया वासियों का पर्व है। कार्यक्रम में वरिष्ठ महेश कुमार शुक्ला, ओमप्रकाश विजपुरिया, वरिष्ठ पत्रकार सतीश उदेनिया, प्रणव ढेगुला, राम बहादुर सिंह गुर्जर, प्रोफेसर आरपी नीखरा, गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष डॉ महेंद्र चउदा, एसएस गुप्ता, गिन्नी राजा,जगमोहन गेड़ा, संतोष मलैया, गौरव रूसिया, सुनील सिंह कुशवाह, बिपुल नीखरा,बबलु बेडर, प्रवीण भोडेले,उमाकांत कविजु, नीरज ठाकुर,राजेश नोगरईया,लखन लाल गंधी, जयप्रकाश गुप्ता, जितेंद्र दुर्वार,पाली सरदार, अजय प्रताप गुर्जर, बबन मतानी, जयराम यादव, रमाकांत मिश्रा एवं बड़ी संख्या में दतिया की आम जनता एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com