मऊरानीपुर-पति द्वारा आत्महत्या का प्रयास
मऊरानीपुर-पति द्वारा आत्महत्या का प्रयास

मऊरानीपुर-पति द्वारा आत्महत्या का प्रयास

Published on

पति द्वारा आत्महत्या का प्रयास

रिपोर्टर पंकज रावत

112 पुलिस टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर बचाई जान

मऊरानीपुर -

मऊरानीपुर कि पुलिस ने सूझबूझ व तत्परता दिखाते आत्महत्या कर रहे युवक की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया। यूपी 112 की टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की नगर में प्रशंसा हो रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 11 बजे मुहल्ला बजरिया में रहने वाले हरिश्चन्द्र रखोलिया ने यूपी 112 को फोन कर सूचना दी कि उसके पुत्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और वह फांसी लगा रहा है। सूचना मिलने पर यूपी 112 के प्रभारी जगदम्बा प्रसाद दुबे पीआरबी 404 में तैनात उपनिरीक्षक हरविलास शुक्ला, प्रतीक दीक्षित, अशोक कुमार के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुँच गये।

उप निरीक्षक हरी विलास शुक्ला ने बताया सूचना मिलने पर हमारी टीम की खबर बस स्टैंड के पास खड़ी हुई थी तत्काल लोकेशन को देखते हुए हम शीघ्र युवक के घर पर पहुंच गए l

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि दरबाजा अंदर से बंद था तो पुलिस ने दरबाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया व कुर्सी के सहारे पंखे से फांसी का फंदा लगाने का प्रयास कर रहे युवक को नीचे उतार लिया ।

आत्महत्या करने पर उतारू आलोक कुमार रखौलिया ने बताया कि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई है। वह अपनी पत्नी व बच्चों को बहुत प्रेम करता है तथा उनके बिना नहीं रह सकता।

पुलिस की टीम ने युवक को समझाबुझाकर उसके परिजनों के देख-रेख में उपचार हेतु भेज दिया।

पुलिस टीम की सूझबूझ व तत्परता की लोग सराहना करते हुये प्रशंसा कर रहे है। मामले की जानकारी मिलने पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उत्साबर्धन हेतु प्रशस्तिपत्र व नगद पुरूष्कार देने की घोषणा की है।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com