मऊरानीपुर: ग्राम पंचायतें धायपुरा, बिरगुआं, खिलारा, खकौरा सफाई कर्मचारी विहीन

ग्राम पंचायतें सफाई कर्मचारी विहीन, ग्रामीणों को मजबूरन कीचड़ युक्त रास्तों से निकलना पड़ रहा है
ग्राम पंचायतें सफाई कर्मचारी विहीन, ग्रामीणों को मजबूरन कीचड़ युक्त रास्तों से निकलना पड़ रहा है

मऊरानीपुर: ग्राम पंचायतें धायपुरा, बिरगुआं, खिलारा, खकौरा सफाई कर्मचारी विहीन

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी

मऊरानीपुर । पूर्ववती सरकार ने गांव गांव में सफाई कर्मचारीयों की तैनाती की थी। जिसमे वह अपने अपने तैनाती वाले ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई प्राथमिकता के तौर पर रखेंगे। लेकिन ग्राउंड जीरो पर गांवों में ठीक तरह से साफ सफाई नही हो रही है। वही अनेक सफाई कर्मचारीयों ने अपनी अपनी ड्यूटी जिला तथा ब्लॉक मुख्यालय पर लगवा रखी है। जिससे क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतें सफाई कर्मचारी विहीन चल रही है।

मऊरानीपुर विकास खंड के तहत आने वाले ग्राम पंचायत धायपुरा, बिरगुआं, खिलारा, खकौरा में सफाई कर्मी तैनात नही होने से ग्रामों के परिषदीय विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवनों की सफाई नही होने के अलावा गांव की गलियां एवं नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीणों को मजबूरन कीचड़ युक्त रास्तों से निकलना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों को गांव में तैनात करने की मांग अनेकों बार ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक की। फिर भी संबंधित विभाग उपरोक्त ग्राम पंचायतों के लिए सफाई कर्मी तैनात नही करने से सफाई व्यवस्था चौपट पडी़ हुई है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अधिकारी से सफाई कर्मचारी विहीन चल रहे ग्रामों में सफाई कर्मियों को तैनात किए जाने की मांग की है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com