
रिपोर्टर राहुल सिंह
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबडी की पुलिया के पास निवाड़ी से झांसी आ रही बस और झांसी से आ रही शिफ्ट डिजायर दोनों का भीषण हादसा हो गया और बताया जा रहा है कि उसी स्थान पर बस के ठीक पीछे आ रही एक मोटर साइकिल का भी एक्सीडेंट हो गया (मोटरसाइकिल पर सवार थीं तीन बहनें)।
जिसमें स्विफ्ट डिजायर ड्राइवर सहित अन्य साथी मौजूद थे बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन के द्वारा घायलों को मेडिकल भिजवाया गया।। लगातार तीसरा दिन है एक्सीडेंट का नाम ही नहीं रुक रहा लोगों के लिए यह रोड काल के रूप में बदल रहा है