
2018 में 18 भारतीय अमीरों की संपत्ति में घाटा, लक्ष्मी मित्तल को सबसे ज्यादा नुकसान !
Ashish Urmaliya | The CEO Magazine
साल 2018, एशिया समेत दुनियाभर की कर्इ बड़ी अर्थव्यवस्थाआें के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। एक तरफ अमरीका आैर चीन के बीच ट्रेड वाॅर तो दूसरी तरफ वैश्विक वित्तीय बाजार की अनिश्चितताओं ने दुनियाभर के कर्इ अरबपतियों के सामने चुनौतियां पेश की हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के कुल 500 अमीरो में से 128 एशियार्इ अमीरो को साल 2018 में करीब 137 अरब डाॅलर का नुकसान हुआ है।
वैश्विक आर्थिक चिंता आैर स्टाॅक्स वैल्यूएशन, इन अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट का सबसे बड़ा कारण बना है। भारत आैर दक्षिण कोरिया समेत चीनी टेक्नोलाॅजी सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। ध्यान देने वाली बात है कि बैंकिंग सेक्टर आैर पूंजी प्रबंधकों ने एशियार्इ अमीरों के लिए बीते एक साल में अच्छी कोशिशें की हैं। कर्इ जानकारों का यह मानना है कि शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से इस साल भारत समेत पूरे एशिया के अमीरों की संपत्ति में कमी आई है।
बात की जाए भारत की तो, भारत देश के 23 में से 18 अमीरों की संपत्ति इस साल करीब 2.00 लाख करोड़ रुपए घट गई है। दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी निवास मित्तल को सबसे ज्यादा 39,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उनकी संपत्ति इस साल 29% कम हो गई। मित्तल लंदन में रहते हैं लेकिन उन्होंने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है। सन फार्मा के फाउंडर दिलीप सांघवी को 32,200 करोड़ रुपए का दूसरा बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही, उद्योगपति गौतम अडानी को 18,690 करोड़ रुपए, कुमार मंगलम बिड़ला को 17,850 करोड़ रुपए, के पी सिंह को 13,230 करोड़ रुपए, विक्रम लाल को 12,670 करोड़ रुपए, सावित्री जिंदल को 11,340 करोड़ रुपए, पंकज पटेल को 10,080 करोड़ रुपए, साइरस पूनावाला को 9,450 करोड़ रुपए, मिकी जगतियानी को 8,750 करोड़ रुपए, अजय पीरामल को 7,770 करोड़ रुपए, बेनु गोपाल बांगड़ को 5,313 करोड़ रुपए, प्रकाश हिंदुजा को 5,152 करोड़ रूपए, अशोक हिंदुजा को 5,152, अजीम प्रेमजी को 3,633 करोड़ रुपए, शिव नडार को 3,444 करोड़ रुपए, अनिल अग्रवाल को 2,548 करोड़ रूपए, राहुल बजाज को 1,596 करोड़ रूपए का नुकसान झेलना पड़ा है |
आपको बता दें, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में शामिल भारत के कुल 23 उद्यमियों में से 5 उद्योगपति ऐसे भी हैं, जिन्हें बम्पर मुनाफा हुआ है. 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में 27,790 करोड़ रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है। वो चीन के अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा को पीछे छोड़ 3.09 लाख की मौजूदा नेटवर्थ के साथ एशिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति बन गए हैं। साथ ही, उद्योगपति राधाकृष्णन दमानी की कुल संपत्ति में 14,280 करोड़ रुपए, उदय कोटक की कुल संपत्ति में 6,489 करोड़ रुपए, नुस्ली वाडिया की कुल संपत्ति में 6,461 करोड़ रुपए और सरथ रतनावाड़ी की कुल संपत्ति में 5,257 करोड़ रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है.