झांसी में 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लेखपाल

झांसी में 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लेखपाल
1 min read

झांसी में 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लेखपाल

झांसी जनपद में दाख़िल-खारिज कराने के नाम पर सिपाही से रिश्वत मांग रहे लेखपाल को एन्टी करप्शन टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया। इसकी खबर से विभाग में खलबली मच गई। आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बताया गया कि जीआरपी बाँदा में तैनात सिपाही रवि सांई की तहसील सदर के टांकोरी मौजे में जमीन है। इसी जमीन का दाखिल-खारिज कराने कुछ दिन पहले वह तहसील गए थे। जहां तैनात लेखपाल बद्रीप्रसाद दीक्षित ने उनसे छह हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत सिपाही ने एन्टी करप्शन विभाग से की। टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अम्बरीष यादव ने तत्काल जाल बिछाया और आज दोपहर लगभग 12.30 बजे सिपाही रवि से लेखपाल को फोन कराया। लेखपाल ने रवि को अपने रायगंज स्थित घर पर रुपये देने के लिए बुलाया। रवि के साथ विभाग की टीम भी सादे लिबास में पहुँच गयी। जैसे ही लेखपाल ने रुपये लिए टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार लेखपाल को सीपरी बाजार थाने लाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

टीम में यह रहे शामिल

टीम प्रभारी अम्बरीष यादव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर संजय सिंह, एसआई इसरार खान, हेका.बीना सिंह, राजबहादुर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, का.इरशाद खान, चालक निरंजन सिंह।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com