
दतिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम चार बजे लगभग को वार्ड नंबर 24 राघवेन्द्र सिंह बैस पुरानी जेल क के घर के बाहर खड़ी बाइक को उड़ा ले गया चोर, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वही वार्ड 24 निवासी राघवेन्द्र बैस ने बताया कि उसकी हीरो होंडा कंपनी की बाइक शनिवार दोपहर घर के बाहर खड़ी थी। जब कुछ देर बाद वह घर से बाहर आए तो देखा कि बाइक चोरी हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पाया कि मुंह पर मास्क लगाए हुए अज्ञात एक युवक बाइक चोरी कर ले जा रहा है। बाइक की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।