उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब तक के सभी आंकड़े जानिए

वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना महामारी अधिनियम 2020 के तहत आठवां संसोधन किया है। इस संसोधन के मुताबिक बिना मास्क, सेनेटाईज़र घर से निकलने से पहली बार में 1000 तथा फिर दोबारा पकड़े जाने पर 10000 रूपए तक जुर्माना का प्रावधान किया गया था।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब तक के सभी आंकड़े जानिए
उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब तक के सभी आंकड़े जानिए
3 min read

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत ही बेकाबू हो चुका है। बीते 24 घंटो में कोरोना के 29,754 नए केस देखने को मिले है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 23 हज़ार 544 तक पहुँच गयी है। प्रदेश में सरकार इस भयानक महामारी को रोकने के हर संभव प्रयास में जुटी हुई है पर संक्रमण फैलता ही जा रहा है।

वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना महामारी अधिनियम 2020 के तहत आठवां संसोधन किया है। इस संसोधन के मुताबिक बिना मास्क, सेनेटाईज़र घर से निकलने से पहली बार में 1000 तथा फिर दोबारा पकड़े जाने पर 10000 रूपए तक जुर्माना का प्रावधान किया गया था। और किसी व्यक्ति के बाहर थूकने पर भी 500 रूपए के जुर्माना का प्रावधान है इसके आलावा योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों में ऑक्सिजन बढ़ाने को कहा है।

लखनऊ में कोरोना का कहर:

कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। चारो तरफ इस महामारी ने अपना जाल बिछा लिया है। संक्रमण का प्रसार देश में गति पकड़ चुका है। एक्टिव केसों में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और दुसरे नंबर पर कानपुर है।

प्रदेश में एक दिन में 5.2 फीसदी नमूनों की जांच द्वारा पता चला की संक्रिमितो की संख्या बढती ही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ 88786 मरीज ठीक भी हो चुके है। एक दिन में 50 लोगों की मौत के साथ अभी तक 2280 लोगो को यह वाइरस अपनी चपेट में ले चुका है। अभी एक्टिव केसों की संख्या 49709 हो गई सिर्फ लखनऊ में एक दिन में 621 मरीज मिल चुके है और यहाँ पर कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7039 हो चुकी है।

प्रदेश में सिर्फ 24 घंटो में में जो 50 लोगों की मौत हुई उनमे से सिर्फ लखनऊ के 14 मरीज थे। बाकि और कानपुर, मिर्ज़ापुर,सीतापुर, बहराइच, ललितपुर,सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या,प्रतापगढ़ आदि जिले शामिल थे। आज की न्यूज़ 2020 के अनुसार आज जो 4603 नए मरीज मिले है उनमे से लखनऊ में 621, कानपुर में 358, वाराणसी में 92, प्रयागराज में 220, नोयडा में 55, झाँसी में 61, गोरुख्पुर में 308, जौनपुर में 28, मुरादाबाद में 92, अलीगढ में 73, देवरिया में 72, आगरा में 41, बलिया में 165, मेरठ में 39, आगरा में 41,आजमगढ़ में 64, सहारनपुर में 123, गाज़ीपुर में 84,अयोध्या में 48, रामपुर में 33, बुलंदशहर में 20, हरदोई में 43, महागंज में 44, संभल में 18, इटावा में 37, सोनभद्र में 33, मैनपुरी में 21,बिजनौर में 15, भदोही में 14,फतेहपुर में 30, अमेठी में 65, बदायूं में 30, ओरैया में 26, ललितपुर में 37,बस्ती में 35, शामली में 7, बांदा में 26, हमीरपुर में 14, हाथरस में 5, महोबा में 6, श्रबस्ती में 17, और चित्रकूट में 5 पॉजिटिव केस मिले है। आज की न्यूज़ 2020 के अनुसार प्रदेश में अभी तक 3501127 लोगों की कोरोना की जाँच कराइ जा चुकी है।

सर्वाधिक एक्टिव केस बाले 5 जिले:

1.लखनऊ- 7039

2.कानपुर- 4307

3.वाराणसी- 2284

4.प्रयागराज- 2227

5.गोरखपुर- 1916

प्रदेश में एक महीने में तीन गुना बढे पॉजिटिव केस-

देश में लगातार कोरोना की रफ़्तार तेज़ी से बढती जा रही है। उत्तर प्रदेश में एक महीने में कोरोना केसों की संख्या तीन गुना बढ़ चुकी है। 15 जुलाई 2020 को एक्टिव केसों की संख्या 41409 थी और आज यह बढ़कर 136519 हो चुकी है इनमे से प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, और बरेली में सर्वाधिक केस मिले हुए है।

प्रयागराज में हाईकोर्ट के अधिवक्ता के सहित तीन लोगो की मौत और 330 नये केस-

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हाईकोर्ट के अधिवक्ता के सहित और तीन लोगो की मौत हो चुकी है। इसके आलावा मंडल के प्रतापगढ़, कौशाम्बी तथा प्रयागराज में 330 नए केस सामने आये है इनमे से सर्वाधिक केस 245 सिर्फ प्रयागराज से सामने आये है, वहीं पुरे जिले में 88 मौते हो चुकी है और कुल संक्रमित 4942 हो चुके है। प्रतापगढ़ के कोर्ट लिपिक और एक चिकित्सक की दोनों बेटियां कोरोना की चपेट में आ चुके है, और 56 नए संक्रमित केस मिले है कौशाम्बी में एक दरोगा भी कोरोना की चपेट में है और साथ ही दो सिपाहियों और 29 नए संक्रमितो की पुष्टि हुए है।

कानपुर में 124 संक्रमित और सात की मौत-

कोरोना वायरस की चपेट में आये कानपुर के सात संक्रमितो की इलाज़ के दौरान मौत हो चुकी है, इनमे पांच बुजुर्ग तथा दो व्यक्ति शामिल है। एक दिन में कानपुर में 124 कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं, वहीं उसरी तरफ 7 कोरोना अस्पतालों से 129 मरीजों के ठीक होने पर उनको तालियाँ बजाकर विदा किया गया जिले में 9501 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। 306 मौते हो चुकी है और अब तक कुल 5084 मरीज़ स्वास्थ हो चुके हैं।

उन्नाव में पी एच सी और ए डी एम सहित 20 संक्रमित-

उन्नाव में स्वास्थ विभाग के आठ कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। खांसी, जुखाम होने पर जांच कराने पर वह कोरोना वाइरस की चपेट में मिले हैं।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com