झांसी / गोपीनाथ मंदिर में नव वर्ष मंगलमय हो के उपलक्ष्य पर सरस कवि सम्मेलन का आयोजन जिला धर्माचार्य विष्णु दत्त स्वामी की सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य व विशिष्ट अतिथि मनोज पाठक रहे ।संचालन राजेश तिवारी मक्खन ने किया ।
इस अवसर सरस्वती वंदना व्रजलता ने की एवं राम कुमार पाण्डे झटपट , निहाल चन्द्र शिवहरे , दिनेश गुरूदेव, वासुदूव शरण दुबे चिरगांव, सुमन मिश्रा, राम बिहारी सोनी तुक्कड़ , रामेश्वर प्रसाद गुप्ता मोदी बड़ागांव, नाथूराम जतारिया नाराज आदि कवियों ने रचना पाठ किया व वाह वाही लूटी । अंत में सभी का आभार रवीश त्रिपाठी ने किया ।