चतुर्वेदी के मासिक पुण्य स्मरण पर हुआ पत्रकारों का सम्मान

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य वक्ता व कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्जवलन व स्मृतिशेष टी एन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।
स्मृतिशेष  टी एन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया
स्मृतिशेष टी एन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया

दतिया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय टीएन चतुर्वेदी के दिनांक 27 दिसंबर को दिवंगत होने के उपरांत एक माह पूर्ण होने पर स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के परिजनों द्वारा निज निवास पर मासिक पुण्य स्मरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य वक्ता व कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्जवलन व स्मृतिशेष टी एन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगीत वंदेमातरम् हुआ। तदोपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी की पुत्री श्रीमती निवेदिता चतुर्वेदी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। तत्पश्चात वरिष्ठ पत्रकार तत्वज्ञ सिंह ने ‘स्मृतिशेष श्री टी एन चतुर्वेदी व पत्रकारिता’ विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि चतुर्वेदी जी का निधन आज ही के दिन पिछले माह में हुआ था। आज उनको एक माह हो चुका है वे अपने अंतिम समय में अस्वस्थ थे वे अपना उपचार कराते और फिर काम में लग जाते थे। उनका मानना था कि हमारे साथ जुड़े हर व्यक्ति की अपनी अलग उपयोगिता है। श्री सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे पत्रकारों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश शासन से यह मांग करेंगे कि, स्वर्गीय चतुर्वेदी के नाम पर मध्य प्रदेश में पत्रकारिता पुरस्कार आरंभ किया जावे। स्वदेश अखबार के ब्यूरो प्रमुख संतोष तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय चतुर्वेदी पत्रकारिता जगत के एक ऐसे स्तंभ थे जिनके सानिध्य में रहकर अनेकों पत्रकारों ने पत्रकारिता जगत में न सिर्फ पदार्पण किया अपितु आज वे उस मुकाम पर हैं, जहां से वे पत्रकारिता जगत को अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पत्रकारगण ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के पत्रकारिता जगत एवं जन सेवा के क्षेत्र में किए योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें संगीत शिक्षक हर्षराज दुबे एवं उनके साथियों द्वारा भगवान राम एवं कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति से स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के लिए श्रद्धा सुमन अर्पण किए गए। तत्पश्चात स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी की धर्मपत्नी एवं नगर पालिका परिषद दतिया की पूर्व पार्षद श्रीमती आशा चतुर्वेदी एवं स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के अन्य परिजनों द्वारा स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के सम्मान में श्रद्धा स्वरूप दतिया जिले में पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न पत्रकारों को जीवंत व्यक्तित्व सम्मान से सम्मानित कर उपस्थित पत्रकारों का पुष्पहार, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में तत्वग सिंह सिसोदिया, संतोष तिवारी, हनीफ खान, अनिल रजक, रविंद्र कुशवाहा, राजीव मिश्रा, आशुतोष मिश्रा आदि पत्रकार उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के परिजनों मैं पुत्री श्रीमती निवेदिता चतुर्वेदी, पुत्रगण त्रिदेव एवं नवेंदु, पुत्र वधू श्रीमती कीर्ति एवं श्रीमती प्राजक्ता कोविड प्रोटोकॉल के तहत उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com