रिपोर्टर वैभव खरे
दतिया| आज पुलिस अधीक्षक ऑफिस में दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र सत्यार्थी पर थाना कोतवाली में दर्ज किए गए आपराधिक प्रकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया|पत्रकार पर फर्जी प्रकार दर्ज होने से पत्रकारों में भारी रोष देखा गया। पत्रकारों ने इस मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को भी अवगत करा दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं उन्होंने कहा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें पूरे प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर रंजिश पूर्ण कार्रवाई के कई प्रकरण सामने आए हैं इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी निर्देश जारी किए हैं कि पत्रकारों पर अनावश्यक फर्जी तरीके से कार्रवाई करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा भांडेर ब्लॉक अध्यक्ष विपुल शर्मा ,रविदीप लिटोरिया नरेश तिवारी, संतोष सोनी, बालमुकुंद तिवारी, राजेश त्रिपाठी ,राशिद अली, इमरान मंसूरी, हरिमोहन खमरिया ,प्रवेंद्र श्रीवास्तव, कमल किशोर शर्मा,शाहिद कुरेशी, करण अहिरवार, अमन पांडे, मुन्ना पंडा आदि मौजूद रहे।