सदर बाजार सेवडा में ना लगे जाम समस्या निराकरण के लिए थाना परिसर में संयुक्त बैठक

प्रशासन ने समस्या निराकरण का जिम्मा लिया अपने कंधों पर
सदर बाजार सेवडा में ना लगे जाम समस्या निराकरण के लिए थाना परिसर में संयुक्त बैठक
सदर बाजार सेवडा में ना लगे जाम समस्या निराकरण के लिए थाना परिसर में संयुक्त बैठक
1 min read

दतिया / जिले के धार्मिक स्थल सनत ऋषि की तपो भूमि सेवड़ा में स्थित सदर बाजार में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या को लेकर आखिर प्रशासन ने समस्या निराकरण का जिम्मा लिया अपने कंधों पर! इस दौरान समस्या निराकरण के लिए शहर के बुद्धिजीवी गणमान्य व्यक्ति एवं व्यापारियों के साथ सेवड़ा एसडीएम अनुराग निगवाल, सेवड़ा टीआई धीरेंद्र मिश्रा , नगर परिषद सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर ने एक ही मंच पर चर्चा की!जिसमें बाजार में जाम किन कारणों से लगता है विषयों को ध्यान केंद्रित कर उनके समाधान पर चर्चा की गई साथ ही व्यापारी, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्तियों से शहर की जनता को संदेश देने की अपील भी की गई कि वह भी इस मुहिम में साथ दे और सनत ऋषि की तपोभूमि सेवडा को स्वच्छ एवं बाधारहित आवागमन में सहयोग करें! इस इस मौके पर राजेंद्र पाराशर, नरेंद्र मित्तल , बादशाह खान , लल्ला चौधरी, डॉक्टर बिल्लू अग्रवाल, पवन पाठक , बातों शिवहरे , चंद्रेश गुप्ता, भूपेंद्र राणा , सुल्तान खान, गजेंद्र पांडे, पटवा पत्रकार रामबाबू जाटव, राहुल ठाकुर आदि सेवड़ा नगरवासी उपस्थित रहे l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com