
दतिया। एसपी अमन सिंह राठौड एवं एएसपी कमल मौर्य तथा एसडीओपी बड़ोनी दीपक नायक के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर से ग्राम सनौरा कंजर डेरा पर संचालित हो रही अवैध शराब की भट्टी पर दबिश दी तो भट्टी संचालक पुलिस को देख कर भाग गए।
मौके पर करीब 5000 लीटर लहान नष्ट कर मौके पर करीबन 300 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जिगना उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कालूराम परिहार, आरक्षक 822 धर्मेंद्र यादव , आरक्षक 1015 राजीव दुबे, आरक्षक 54 दीपेश , आरक्षक 736 रवि, की महत्वपूर्ण भूमिका रही