रिपोर्टर: पंकज रावत
एसएसपी शिव हरी मीणा ने गूगल मीट के उपरांत लगातार कर्तव्य में लापरवाही अनुशासनहीनता को दृष्टिगत जनपद में तैनात आरक्षी विनय कुमार, आरक्षी सत्यदेव सिंह एवं महिला आरक्षी शिखा सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
उपरोक्त पुलिस कर्मियों को कई बार चेतावनी/आगाह करने एवं समझाने के बावजूद भी अपने कार्यों में सुधार नही किया गया तथा लगातार अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती जा रही थी जिसको दृष्टिगत उपरोक्त तीनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना सकरार, प्रेमनगर, उल्दन, गुरसराय, थानाध्यक्ष टोड़ी फतेहपुर और थानाध्यक्ष बड़ागाँव के विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये गये; तथा एक सप्ताह के भीतर संबंधित थाना क्षेत्रांतर्गत घटित घटनाओं के अनावरण हेतु सख्त चेतावनी दी गयी।