महिला के सर पर राॅड से जानलेवा हमला करने वाले को झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

महिला के सर पर राॅड से जानलेवा हमला करने वाले को झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
महिला के सर पर राॅड से जानलेवा हमला करने वाले को झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
1 min read

महिला के सर पर राॅड से जानलेवा हमला करने वाले को झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिव हरी मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक कुमार त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबाद की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16-12-20021 को थाना नवाबाद पर पंजीकृत मुकदमा 440/21 धारा 307/504/506के अभियोग में अभियुक्त गण द्वारा श्रीमती सोनिया घई निवासी डी0 एल0 22, वीरांगना नगर थाना नवाबाद झांसी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की नियत से सिर पर लोहे की रॉड मार दी थी और जान से मारने की धमकी देती हुई कमरा बंद कर कमरे में आग लगा दी थी से संबंधित अवयुक्त गढ़ मुकेश घ ई उर्फ बंटी व राकेश घई उर्फ लकी पुत्र गण राम घ ई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें फरार दोनों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दविश दी जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर बीएसएनएल एक्सचेंज के पास वीरांगना नगर से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com