झाँसी: आत्मदाह प्रकरण में हिन्दू जागरण मंच ने डीआईजी से कि निष्पक्ष जांच कि मांग

झाँसी: आत्मदाह प्रकरण में हिन्दू जागरण मंच ने डीआईजी से कि निष्पक्ष जांच कि मांग
झाँसी: आत्मदाह प्रकरण में हिन्दू जागरण मंच ने डीआईजी से कि निष्पक्ष जांच कि मांग

झाँसी: आत्मदाह प्रकरण में हिन्दू जागरण मंच ने डीआईजी से कि निष्पक्ष जांच कि मांग

रिपोर्टर पंकज रावत

झाँसी। अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से दुखी महिला ने घर के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से आक्रोशित हिन्दू जागरण मंच ने आज डीआईजी से भेंट करते हुए उन्हे ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण कि निष्पक्ष जांच कि मांग करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही व सीपरी, शहर सदर क्षेत्रों मे अवैध तरीके से खुले हुक्का बार को बंद करवाने कि मांग कि।

शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी से मिला ओर ज्ञापन देते हुए उन्हे बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र झरना गेट निवासी एक महिला ने आग लगा कर इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी दुकान पर अवैध कब्जा हो गया था ओर वह इसकी शिकायत करने दो बार पुलिस के पास गई थी। अगर पुलिस समय पर उसकी फ़रियाद सुनकर आरोपियों पर कार्यवाही करती तो महिला इस प्रकार का आत्मघाती कदम नहीं उठाती। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए बताया कि इस प्रकरण कि गैर जनपद से जांच कराई जाए ओर महिला कि फ़रियाद न सुनने वाले उन पुलिस कर्मियो को सजा दी जाए। वहीं उन्होंने जनपद मे कई इलाकों मे खुलेआम चल रहे अवैध हुक्का बार भी बन्द कराने कि मांग कि है। उन्होंने आरोप लगाया है, कि थानों कि पुलिस अवैध रुपया लेकर इन अवैध हुक्का बार को संरक्षण दे रही जिससे जनपद कि युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com