झाँसी - बड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता- 50 किलो 600 ग्राम गाँजा की खेप समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

बड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता- 50 किलो 600 ग्राम गाँजा की खेप समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
बड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता- 50 किलो 600 ग्राम गाँजा की खेप समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
2 min read

बड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता- 50 किलो 600 ग्राम गाँजा की खेप समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर: पंकज रावत

झाँसीझाँसी-कानपुर हाईवे पर थाना के सामने घेराबंदी कर थाना बड़ागांव पुलिस ने ऑल्टो कार में छिपा कर 50 किलो 600 ग्राम गाँजा की खेप समेत तीन मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गांजा की खेप झांसी से उरई की तरफ ले जाई जा रही थी।

दरअसल, बड़ागांव थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ थाने के सामने हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर घेराबंदी कर ली। कुछ ही समय में झांसी से तेज रफ्तार से चली आ रही अल्टो कार नंबर यूपी 92 वी 8883 को रोकने की कोशिश की।

पुलिस को देखकर चालक सहित तीन व्यक्ति कार रोक कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें छिपा कर रखे पांच पैकेट मिले। पैकेटों को जब खोल कर देखा तो उसमें गांजा भरा मिला। पुलिस ने जब गांजा की तोल की तो उसका बजन 50.6 किग्रा निकला। पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत बाजार में लगभग तीन लाख रुपए है।

पूछताछ में पकड़े आरोपियों ने अपने नाम आशीष शिवहरे पुत्र जयदीप शिवहरे निवासी ग्राम पिण्डारी थाना जालौन, मनोज कुमार शिवहरे पुत्र रामशंकर ग्राम पिंडारी थाना एट जिला जालौन, श्याम शिवहरे पुत्र रामप्रकाश राजेंद्र नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन बताए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 NDPS एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर इनको न्यायालय भेज गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, हेडकांस्टेबल नरेंद्र कुमार, संजीव शर्मा, कांस्टेबल कमलाकांत शामिल रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com