आवारा पशुओं का स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर जीव आश्रय समिति ने नगर निगम को दिया ज्ञापन

आवारा पशुओं का स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर जीव आश्रय समिति ने नगर निगम को दिया ज्ञापन
आवारा पशुओं का स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर जीव आश्रय समिति ने नगर निगम को दिया ज्ञापन
1 min read

आवारा पशुओं का स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर जीव आश्रय समिति ने नगर निगम को दिया ज्ञापन

झांसी। नसबंदी कराने के गली और सड़कों से उठाए गए कुत्तों को दूसरी जगह छोड़ने पर आज जीव आश्रय समिति ने नगर निगम को ज्ञापन देकर पशुओं का स्थानांतरण रोकने की मांग की है।

शुक्रवार को जीव आश्रय समिति झांसी के तत्वावधान में मिनी खरे के नेतृत्व में नगर निगम में पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि सड़कों पर घूमने वाले पशुओं की नसबंदी के नाम पर उन्हे एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर छोड़ देते है। जिससे अंजान स्थान पर दूसरे पशु उसे मार देते है। ऐसी स्थिति में नसबंदी के लिए उठाए गए पशुओं को उसी स्थान पर छोड़ा जाए जिससे वह सुरक्षित रहे। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट ओर एनिमल बोर्ड और इंडिया के निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया है। इस पर पशु चिकित्साधिकारी उन्हे आश्वाशन दिया है की जहां से पशु उठाया जाएगा वहीं छोड़ा जाएगा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com