आवास प्लस में दर्ज अपात्र अप्लाई कर सकेंगे अपील

जिले में आवास प्लस मैं तीनों जनपदों में 13057 हितग्राहियों आवाज पोर्टल पर दर्ज
आवास प्लस में दर्ज अपात्र अप्लाई कर सकेंगे अपील
आवास प्लस में दर्ज अपात्र अप्लाई कर सकेंगे अपील

दतिया / जिले में आवास प्लस मैं तीनों जनपदों में 13057 हितग्राहियों आवाज पोर्टल पर दर्ज है जिनके पात्र अपात्र का सत्यापन कार्य ग्राम पंचायत स्तरीय समिति पटवारी ,ग्राम पंचायत सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक संबंधित, एईडियो, पीसीओ, संबंधित उपयंत्री द्वारा सर्वे कार पूर्ण किया जाकर जनपद पंचायत द्वारा सूचित ग्राम पंचायत जनपद पंचायत कार्यालय में चस्पा की गई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि आवास प्लस में समिति द्वारा जिन हितग्राहियों को अपात्र पाया गया है वह अपनी अपील दावा आपत्ति जनपद पंचायत कार्यालय अथवा जिला पंचायत कारण कार्यालय मैं 25 अप्रैल तक कार्यालय समर्थक कर सकेंगे दतिया जिले को आवास प्लस में 1628 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें जनपद पंचायत भांडेर में 350 जनपद पंचायत सेवड़ा में 356 तथा जनपद पंचायत दतिया में 922 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है l

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com