नगरा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

नगरा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
नगरा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
1 min read

नगरा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

झांसी रेलवे वर्कशॉप पानी वाली टंकी के पीछे नगरा में श्री रामराजा सरकार सेवा समिति के तत्वावधान में श्री पठलेश्वर महादेव मंदिर तथा श्री कुंवर दीमान हरदौल जू महाराज की कृपा से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ बड़ी माता मंदिर नगरा से किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने कलश धारण एवं यजमान सत्य प्रकाश शर्मा एवं श्रीमती ममता शर्मा ने श्रीमद्भागवत धारण पर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में डीजे एवं ढोल की धुन पर भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे।

इस यात्रा में श्रीराम दरबार , श्रीराधा कृष्ण एवं श्री दुर्गा जी की झांकियों के साथ श्री श्री 1008 श्री कुंवर हरदौल जू महाराज की झांकी शोभायमान हो रही थी ।कलश यात्रा संपूर्ण बाजार में भ्रमण कर श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर कथा स्थान पर सम्पन्न हुई, जहां कलश यात्रा उपरांत श्री व्यास पूजन एवं श्रीसुंदरकांड का पाठ संगीतमय धुनों के साथ किया गया। 18 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से रसराज मृदुल महाराज के मुखारविंद से श्री श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा ।कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्तगणों के साथ ही जगदीश कौशल, हरि कृष्ण चतुर्वेदी ,अनिल सिंह, आरएन वर्मा, शशि भूषण‌ कनकने एड, सुनील अग्रवाल ,गौरीशंकर हयारण, शक्ति शर्मा ,शुभम चतुर्वेदी ,अभिषेक चतुर्वेदी, सचिन कुकरेजा, अनुज हयारण आदि उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com