झाँसी में दीपावली मेले का उद्घाटन

झाँसी मेंदीपावली मेले का उद्धघाटन
झाँसी मेंदीपावली मेले का उद्धघाटन

शासन के दिए गए निर्देशों के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप रेहड़ी पटरी एवं हस्तशिल्प से जुडे कारीगरों को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से नगर निगम झाँसी द्वारा आज 28.10.2021 को दीपावली मेले का सुभारम्भ/उद्धघाटन किया गया।

जिसमे नगर निगम द्वारा अर्बन हाट में कारीगरों को स्थल उपलब्ध कराए गए, जिससे उनके आय का श्रोत बड़े। इसके अतिरिक्त राजा गंगाधर राव कला मंच पर बुन्देली कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में बुन्देली कलाकारों द्वारा देशभक्ति नृत्य, रानी झाँसी नृत्य, राई नृत्य, ढिमरयाई नृत्य का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन श्री रामतीर्थ सिंघल, माननीय महापौर/अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री रवि शर्मा, सदर विधायक, श्री हरगोविंद कुशवाहा, माननीय राज्यमंत्री, श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, श्री पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री सुनील नैनवानी उपसभापति, श्री दिनेश प्रताप सिंह, पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधियो,नगर निगम के अधिकारीगण एवम नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com