ग्राम टोड़ी में दबंग युवक ने मां बेटे को जमकर पीटा, पीड़िता ने कोतवाली मोंठ आकर दिया शिकायत पत्र

ग्राम टोड़ी में दबंग युवक ने मां बेटे को जमकर पीटा, पीड़िता ने कोतवाली मोंठ आकर दिया शिकायत पत्र

रिपोर्टर- मनोज कुमार निराला

मामला जिला झांसी के कोतवाली मोंठ अंतर्गत ग्राम टोड़ी का है। जहां की निवासी सुखदेवी पत्नी वेद प्रकाश ने कोतवाली मोंठ आकार एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें प्रार्थीया ने बताया कि उसका पुत्र रवि आज शाम के करीब 6:00 बजे, गांव की एक आटा चक्की पर अनाज की बोरी लेकर गया था। जहां गांव के ही निवासी राजा भैया पुत्र ब्रजकिशोर, रवि के साथ अकारण गाली गलौज करने लगा तथा विरोध करने पर मारपीट कर दी। जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रार्थिया को दी, तो वह तुरंत ही पुत्र के बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंची। महिला ने जब अपने पुत्र को बचाने की कोशिश की, तो राजा भैया ने महिला को गाली गलौज करते हुए उसके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। वही ग्रामीणों को आता देख दबंग युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने बताया उक्त युवक इससे पहले भी मां, बेटे को जान से मारने की धमकी दे चुका है। बताया राजा भैया दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है । इस संबंध में महिला ने उचित कार्यवाही की मांग की है।

आचार संहिता लागू होते ही इस प्रकार की घटनाएं कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने का काम करती हैं। अब देखना यह होगा, पुलिस पीड़िता को न्याय देती है या दबंग का कहर जारी रहेगा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com