
ग्राम खरग मैं कई घरों में रात के 2:00 बजे हथियारों से लैस 8 से 10 बदमाशचोरी करने से पहले ही जागे घरों के मालिक जब शोर-शराबा हुआ तो चोर अपनी चार पहिया गाड़ी में बैठ कर भागे चोरों के गांव से निकलने से पहले ही गांव बालों ने गांव की गली में ट्रैक्टर खड़ा कर दिया नई स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए चोर चोरों का पीछा करते हुए गांव वाले गांव से सटी पहाड़ियों में गए लेकिन अंधेरा होने का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी फिलहाल पुलिस जिगना थाना सुबह 7:00 बजे तक गांव तक नहीं पहुंची है