भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा मैं मुख्य अतिथि संदीप सरावगी व श्याम भक्तगण झूमे भक्ति भाव में।

भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा मैं मुख्य अतिथि संदीप सरावगी व श्याम भक्तगण झूमे भक्ति भाव में।
भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा मैं मुख्य अतिथि संदीप सरावगी व श्याम भक्तगण झूमे भक्ति भाव में।

भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा मैं मुख्य अतिथि संदीप सरावगी व श्याम भक्तगण झूमे भक्ति भाव में।

भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा सदर बाजार स्थित लाल मंदिर विक्रम विद्यालय से प्रारंभ हुई और संपूर्ण सदर क्षेत्र में डीजे की धुन पर भक्ति भाव के रस में श्याम के दीवाने खाटू श्याम की भक्ति में लीन होकर सैकड़ों की तादाद में झूमते गाते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

इसमें खाटू श्याम के चोला में रंगे भक्त पताका लहराते हुए। माताऔ बहनों ने डांडिया नृत्य करते हुए। भगवान खाटू श्याम का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा मैं बढ़-चढ़कर भाग लिया।शोभायात्रा में महारानी लक्ष्मी बाई की परिवेश में बिटिया अपूर्वी अग्रवाल ने सबका मन मोहा।वही सदर बाजार चौराहे पर हिंदू सेना संगठन, श्याम प्रेमी मंडल आदि समाजसेवी संस्थाओं ने शोभा यात्रा मैं श्रद्धालुओं और भक्तों का जलपान कराकर स्वागत किया। तदोपरांत शोभायात्रा यथावत रामलीला मैदान स्थित खाटू श्याम मंदिर मैं संपन्न हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप सरावगी ने कहा कि खाटू श्याम हमेशा अपने भक्तों पर हमेशा दयालु रहते हैं ऐसी शोभायात्रा में सम्मिलित होकर मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं।जो बाबा की कृपा हम पर हुई, और मुझे ऐसा मौका मिला |

इस अवसर पर संजय अग्रवाल,विपिन अग्रवाल,संजय बंसल,रमेशशरण अग्रवाल,संजय कनोडिया,पप्पू बंसल,संजीव अग्रवाल,चंचल कौशिक, अनिल जायसवाल,मयंक श्रीवास्तव, मनोज रेजा, जितेंद्र सोनी,राहुल,रितिक सिंह,प्रशांत झा,राहुल सोनी,ऋषभ झा,अमित पांडे,राकेश अहिरवार,राजू सेन आदि भक्तगण शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com