स्वच्छता संरक्षण से ही निरोगी समाज की कल्पना संभव -गोस्वामी

भैरव मंदिर के पास गंज राजगढ़ मार्ग पर जागरूकता एवं सफाई अभियान चलाया गया
सफाई करते लोग
सफाई करते लोग
1 min read

दतिया जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद दतिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे क्लीन संडे अभियान की तरह सामाजिक संस्था श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति द्वारा स्थानीय राजगढ़ चौराहा भैरव मंदिर के पास गंज राजगढ़ मार्ग पर जागरूकता एवं सफाई अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा पॉलिथीन एवं घरों से निकलने वाले कचरे को एकत्र कर नगरपालिका के वाहनों तक पहुंचाया गया एवं प्रत्येक घर में जाया कर अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखकर ही निरोगी समाज कल्पना संभव है एवं सभी से अपील की गई कि अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें एवं इस संबंध में अपने पड़ोसियों की भी जागरूक करें कार्यक्रम संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजदीप गोस्वामी के मार्गदर्शन में चलाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र अहिरवार लोकेश पाल रामजीवन परिहार आदि लोग उपस्थित थे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com