उनाव पहुज नदी में अवैध खननडली तीन पनडुब्बी जप्त कर नष्ट किया

वन विभाग, माइनिंग, पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
उनाव पहुज नदी में अवैध खननडली तीन  पनडुब्बी जप्त कर नष्ट किया
उनाव पहुज नदी में अवैध खननडली तीन पनडुब्बी जप्त कर नष्ट किया
1 min read

उनाव पहुज नदी में अवैध खननडली तीन पनडुब्बी जप्त कर नष्ट किया

दतिया।उनाव थाना क्षेत्र में गाडी घाट पहुज नदी पर अवैध खनन के लिए नदी में डली तीन पनडुब्बी वन विभाग, माइनिंग, पुलिस ने अमले के साथ उनाव पहुज नदी पर दी दबिश। और अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली जब्त,वन विभाग की कार्रवाई से जिले में रेत माफियाओं में मचा हड़कंप।

डी. एफ. ओ बृजेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में देर शाम मंगलवार को वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र गुर्जर, उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर और माइनिंग टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। इस छापामारी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे दबंग अपनी जान बचाकर भाग निकले।वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर, उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर, ने मौके पर पनडुब्बी को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया। पनडुब्बी जब्त कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। अवैध खनन के लिए नदी में पनडुब्बी माफियाओं में मचा हड़कंप। पनडुब्बी डाल कर अवैध रेत निकाल रहे थे। वरिष्ठ के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर और माइनिंग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।विगत दिनों दतिया जिले के सेवढ़ा रेज अंतर्गत लांच बीट में ग्वालियर की तरफ से पनडुब्बी डाल कर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध भी वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र गुर्जर ने वन अमले के साथ पनडुब्बी को जप्त कर नष्ट किया। लगातार वन विभाग अधिकारियों के निर्देश में ताबड़तोड़ कार्रवाई।इस कार्यवाही में वन विभाग पवन अहिरवार, अखिल गोस्वामी, विपिन गोस्वामी, उनाव पुलिस बल मौजूद रहा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com