
दिनांक 08/12/2021 को उनि रचना माहौर थाना प्रभारी सिनावल को अपनी टीम के साथ इलाका भ्रमण के दौरान मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम भिटी की पुलिया पर बारदात करने की नियत से अवैध हथियार लिए खड़ा है। वाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री अमन सिंह राठौर के निर्देशन मे श्रीमान अति. पुलिस अधी. महोदय दतिया श्री कमल मौर्य के कुशल मार्ग दर्शन मे श्रीमान एसडीओपी महो. अनुभाग बडौनी श्री दीपक नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रचना माहौर अपनी टीम के साथ मुखविर के बताये स्थान पर पहुचे तो एक व्यक्ति ग्राम भिटी की पुलिया पर बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा नाम व पता पूछने पर उसने अपना संजीब पुत्र घनश्याम अहिरवार उम्र 28 साल नि. ग्राम मुरैरा थाना सिनावल का होना बताया बाद उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद हुए जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को विधिवत गिर0 किया गया। तथा आरोपी संजीब अहिरवार के विरूद्ध अप.क्र 89/21 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी रचना माहौर, सउनि काविलदास, आर. 447 देवेन्द्र पालिया, आर. 873 विक्रम, आर. चालक 455 विपिन यादव थाना सिनावल की अहम भूमिका रही ।