जालौन देवी पर सप्तमी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन

जालौन देवी पर सप्तमी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन
जालौन देवी पर सप्तमी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन
1 min read

जालौन देवी पर सप्तमी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन

संवाददाता: पंकज रावत

माधौगढ़ (जालौन) रामपुरा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम कंझारी से 1 किलोमीटर दूर यमुना जी के किनारे एक प्राचीन मंदिर मां जालौन देवी जी का है जो हमारे जिले से लगभग 40 किलोमीटर दूर पर स्तिथ है।

प्रधान सिलाऊआ जॉगीर श्याम सिंह पाल ने बताया की नवरात्रि में विशाल मेला एवं जवारे वारी लेकर सैकड़ों की संख्या में भक्त मां जालौन देवी मंदिर पर बहुत दूर दूर से मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद की कामना करते हैं। सप्तमी के दिन से ही दूर दूर से लोग बारी लेकर आते हैं और वारी मां को अर्पित कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

इसी दिन से मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होने लगता है जिसमें माधौगढ़ कमेटी के भक्तों के द्वारा प्रतिवर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जो कि सुबह से लेकर देर शाम तक अनवरत चलता रहता है जिसमें दूर दूर से आए माता रानी के भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसकी माधौगढ़ कमेटी के भक्तों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर अंतिम रूप दिया जा रहा है।

माधौगढ़ कमेटी के द्वारा क्षेत्र बासियों से अनुरोध किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com