
गृह मंत्री ने ग्राम भागौर में 1 करोड़ 55 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो की दी सौगातें
वैभव खरे की खास रिपोर्ट
दतिया, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जिले के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन रविवार को ग्राम भागौर में 1 करोड़ 55 लाख की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन कर ग्राम पंचायत भागौर में गौ-शाला से गोपालपुर मार्ग से पलोथर मार्ग का एवं तालाब निर्माण की सौगात दी। गृह मंत्री का गांव में प्रवेश होने पर ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए बग्गी से कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए।गृह मत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 12 वर्षो के दौरान अंचल का चहुमुखी विकास किया गया है।
12 वर्ष पूर्व जहां क्षेत्र में पीने के पानी की समसया, सिंचाई हेतु पानी, दस्यु समस्या, बिजली आपूर्ति आदि में अब काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केन्द्र सरकार 6 हजार रूपये और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 4 हजार रूपये इस प्रकार किसान को कुल 10 हजार रूपये की एक वर्ष में सहायत प्रदाय की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा एवं वादे किए थे उनको पूरा कर दिखाया है।
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को तीन माह का निःशुल्क खाद्यान प्रदाय कर जिले से गुजरने वाले वाहर के व्यक्तियों को भोजन आदि की समुचित व्यवस्था भी गई। कोरोना काल के दौरान दतिया जिले में चिकित्सा सुविधाओं, दवाओ, रेमडीसवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी गई।
जिले में बाहर के लोगों ने अपना उपचार दतिया में कराया और स्वस्थ्य होकर वापिस गए। उन्होंने कहा कि एक समय था कि लोग ट्रेन पकड़ने झांसी जाते थे आज स्थिति इतनी बदली है कि आज लोग प्लेन पकड़ने दतिया आ रहे है। उन्होंने कहा कि दतिया महोत्सव के दौरान देश के जाने-माने कलाकार, कवियों को आमंत्रित कर उनके कार्यक्रमों का आनंद दतिया वासियों ने उठाया। इस मौके पर उन्होंने गांव की रामप्यरी पुत्री छवड़ी को गरीबी रेखा का कार्ड बनाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
इस दौरान विपिन गोस्वामी एवं गिन्नी राजा परमार ने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया सर्वश्री प्रशांत ढेगुला, कमलू चौबे, वीर सिंह कमरिया, अतुल भूरे चौधरी, पुष्पेन्द्र रावत, विनय यादव, उमेश यादव, कालीचरण कुशवाहा, हरीओम मिश्रा, भैया राजा, पवन अहिरवार, हरीओम अहिरवार, कप्तान कुशवाहा, कल्ला परिहार, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती नीतू विश्वकर्मा, सुश्री क्रांति राय, नेहा रजक,श्रीमती लक्ष्मी अहिरवार, गौतम अहिरवार, जीतू कमरिया आदि उपस्थित थे।