जिला निवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे

जिला निवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे

Published on

जिला निवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे

रिपोर्टर- भगवान सिंह ठाकुर

जिला निवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो गई है प्रातः 8:30 पर अचानक घने बादल आसमान में छा गए देखते ही देखते तेज बारिश के साथ तेजी से ओले गिरने लगे ग्रामीण क्षेत्रों में 50 ग्राम से 100 ग्राम तक की बड़े ओले गिरने से गेहूं की नई फसल नष्ट हो गई है किसान अपनी किस्मत के लिए कोष रहा है पिछली दोनों फसलें खरीफ व रबी दोनों फसलें बारिश ना होने के चलते बर्बाद हो गई थी ! जिसमें किसानों ने भरपूर बीज व खाद लगाकर खेतों की जुताई का खर्च करके बड़ी मेहनत के साथ फसल बोई थी पर किसानों के हाथ कुछ भी नहीं लगा ! ऐसी स्थिति में किसानों ने इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते खुशी खुशी अपने खेतों में सब कुछ दांव पर लगा कर फसल बोई थी जो आज ओलाब्रष्टी की भेंट चढ़ गई अब देखना यह है कि कृषि विभाग एवं कोऑपरेटिव सोसायटीयौ द्वारा किसानों से हर वर्ष वसूली जा रही बीमा की राशि के बदले में किसानों को ओलावृष्टि से हुई क्षति की पूर्ति की जाती है या नहीं ! या फिर सरकार की उदारवादी नीति के चलते किसी हीला बहाने के चलते किसानों को बीमा की राशि प्राप्त करने से वंचित रहना पड़ सकता है |

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com