अतिथियों को न हो परेशानी 10 अधिकारियों को बनाया लाईजनिंग ऑफीसर

माँ पीताम्बरा जयंती 4 मई 2022 को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाई जायेगी
अतिथियों को न हो परेशानी 10 अधिकारियों को बनाया लाईजनिंग ऑफीसर
अतिथियों को न हो परेशानी 10 अधिकारियों को बनाया लाईजनिंग ऑफीसर

अतिथियों को न हो परेशानी 10 अधिकारियों को बनाया लाईजनिंग ऑफीसर

दतिया।माँ पीताम्बरा जयंती 4 मई 2022 को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाई जायेगी। 4 मई को जन्मोत्सव के कार्यक्रम में बाहर से आने वाले वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लाईजनिंग अधिकारी बनाकर जबावदेही भी सुनिश्चित की है।

कलेकटर संजय कुमार ने नियुक्त किए गए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दतिया गौरव दिवस प्रकोष्ठ से आमंत्रित अतिथियों की सूची लेकर उनसे 4 मई के दो दिवस पूर्व चर्चा कर आने की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रकोष्ठ को अवगत कराये जिससे उनके ठहरने तथा पीताम्बरा पीठ पर दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

ठहरने की व्यवस्था के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव मो.नं. 9425729394 को एवं पीताम्बरा पीठ पर दर्शन कराने हेतु नोडल अधिकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मयंक तिवारी मो.नं. 6261287980 को बनाया गया है।अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि 10 अधिकारियों को लाईजनिंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है जिसमें दतिया जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री चैतन्य चौहान मो.नं. 9755262423, महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय दतिया श व्हीपी सिंह मो.नं. 7974603746, जिला खनिज अधिकारी रमेश पटेल मो.नं. 9424450153, जिला परिवहन अधिकारी स्वाती पाठक मो.नं. 9770224897, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया गिरिराज दुबे मो.नं. 8510985378, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग अखिलेश शुक्ला मो.नं. 9349766369, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दतिया संजय सिंह कुशवाहा मो.नं. 8882155925, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग सूलिया मो.नं. 9406841293, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बड़ौनी आशुतोष तिवारी 9806914488, सहायक यंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. संदीप अग्रवाल मो.नं. 9826915410 शामिल है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com