मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अमिता चपरा के प्रथम दतिया मां पीतांम्बरा पीठ मंदिर नगर आगमन पर दतिया के लोकप्रिय युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक हम फाउण्डेशन के प्रांतीय संयोजक अभय गुप्ता नेताजी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात मां बगलामुखी के दर्शन कर मां का आर्शीवाद लिया भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर मत्था टेक भोलेनाथ का भी आर्शीवाद लिया इस अवसर पर समाजसेवी अभय गुप्ता नेताजी ने अपने युवा साथियों व युवा गहोई सेना दतिया के सदस्यों के साथ मिलकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अमिता चपरा दीदी का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पगड़ी पहनाकर मां पीताम्बरा माई की तस्वीर भेंट कर जोरदार भव्य स्वागत सम्मान किया साथ ही अभय नेताजी ने समाजिक मुद्दों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व युवाओं के रोजगार संबंधी भी चर्चा की व मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता व मध्यप्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लकी गुप्ता भोपाल का भी पगड़ी पहनाकर माई का चित्र भेंट कर स्वागत और सम्मान किया गया इस अवसर मामा गुप्ता,धीरज मोर,रोकी गुप्ता,विवेक गुप्ता,प्रशांत गुप्ता, श्याम गुप्ता,वासु गुप्ता,अंशुल गुप्ता उत्सव गहोई,शिवम गुप्ता,शुभ गुप्ता, राज सेठ, संजय गुप्ता जुझारपुर, अमन सिजरिया, वासु गुप्ता,मामा गुप्ता,रामू रावत, मनीष गुप्ता,अशोक सिजरिया,विवेक गुप्ता, संजय पहारिया करैरा,संजय, रंजीत करैरा,कौशल दीपू गंधी, आदि पदाधिकारी, गहोई बन्धु व युवा उपस्थित रहे।