रिपोर्टर राहुल सिंह
आप सभी साथियों के सहयोग से सजग युवा शक्ति संगठन के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर, राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में, निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जो कि पूरी टीम के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग से सफल हुआ।
आयोजन में ग्वालियर में स्थित रतन ज्योति नेत्रालया के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 लोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 30 लोगों को ओपरेशन के लिए ग्वालियर भिजवाया गया।
ग्वालियर में कल उनका पुनः नेत्र परीक्षण और कई प्रकार के परीक्षण होने के बाद, 11 जनवरी को सभी को ओरछा छोड़ दिया जायेगा। यह इलाज पूर्णतः निःशुल्क होगा।
स्पेशल धन्यवाद प्रिय भाई सोनू कड़ा जी और उनकी टीम को जिसने लोगों तक आवश्यक जानकारी भिजवाई और इस दिव्य कार्य को संपन्न कराया। आप सभी के सहयोग के बिना यह प्रयास सफल होना संभव नहीं था। जितनी किसी कार्य की चिंता मुझे रहती हैं, उससे ज्यादा कहीं इन सभी साथियों को रहती हैं।
संगठन की महिला संगठन की अध्यक्ष आदरणीय बहिन श्रीमती हेमलता यादव जी और हमारी अन्य बहिनों का भी बहुत बहुत आभार जिन्होंने इस सफल आयोजन में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया। मातृ शक्ति का साथ निश्चित ही सफलता का प्रतीक हैं।
संगठन के समस्त सेक्टर प्रभारियों, संगठन सचिवों और समस्त सदस्यों का भी बहुत बहुत आभार जो समय निकालकर, जगह जगह से ओरछा पहुंचकर, कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक व्यवस्था में लगे रहे। निश्चित ही आप सभी की मेहनत ही हैं, जो हर प्रयास सफल हो रहा हैं। आप सभी ऐसे ही जनहित से जुड़े कार्य करते रहे, निश्चित ईश्वर सबका कल्याण करेंगे।
अन्ततः एक बार पुनः आप सभी देव तुल्य साथियों का कोटि कोटि धन्यवाद। आप सबके साथ से निश्चित ही रामजी किसी विशेष और विशाल लक्ष्य को प्राप्त करने की तैयारी कर रहे हैं। हम सब जितनी ईमानदारी से रामजी का कार्य करते रहेंगे, रामजी उतने ही बड़े कार्य हम लोगों को देते जायेंगे। एक बात का सदैव स्मरण रहे कि रामजी का कोई भी कार्य विफल नही होता हैं।
सभी साथियों इस बात को हमेशा के लिए याद रख लें कि रामजी ने इतिहास बदलने की तैयारी शुरू कर दी हैं और उस टीम के मुख्य पात्र आप लोग ही रहेंगे। इस बात का भविष्य में आप अनुभव करेंगे। इस शिविर सम्मेलन में कई प्रकार की योजनाएं चलाएंगे जैसे आयुष्मान कार्ड ओरछा रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर कोरोना के बचाव के संबंध में पहली तथा दूसरी दोज भी लगाएंगे गई जिसमें दूरदराज से आए हुए सभी मान भाव ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा कर निशुल्क योजना का लाभ लिया जिसमें हमारे सभी सम्मानीय साथी एवं पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया