कस्बा मोंठ में क्षेत्राधिकारी मोंठ की अगवानी में हुआ फुट मार्च

कस्बा मोंठ में क्षेत्राधिकारी मोंठ की अगवानी में हुआ फुट मार्च
कस्बा मोंठ में क्षेत्राधिकारी मोंठ की अगवानी में हुआ फुट मार्च

कस्बा मोंठ में क्षेत्राधिकारी मोंठ की अगवानी में हुआ फुट मार्च

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी मोंठ स्नेहा तिवारी अपनी पुलिस टीम तथा सीआरपीएफ के साथ लगातार जनता के बीच में जा जाकर उन्हें विश्वास दिलाने का काम कर रही हैं, कि प्रशासन आपके साथ है।

इसी क्रम में आज क्षेत्राधिकारी की अगवानी में एरिया डोमिनेशन के तहत कस्बा मोंठ में पैदल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें अपराधिक गतिविधियों में लिप्त नागरिकों को उनके निवास स्थान तक जाकर आगाह किया। वही जनसाधारण को शत प्रतिशत मतदान करने के संबंध में जागरूक किया और जनता को निर्देशित किया, कि मतदान करने के लिए अगर कोई उम्मीदवार आपको भय अथवा प्रलोभन देता है। तो उसकी सूचना तुरंत मोंठ पुलिस को दें। इसी के साथ क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने लोगों के बीच उपस्थिति दर्ज कराते हुए, विश्वास दिलाया कि पुलिस उनकी रक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर रामप्रकाश प्रभारी निरीक्षक थाना मोंठ, थाना प्रभारी समथर सहित सीआरपीएफ की टीम और पुलिस बल शामिल रहा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com