कृषि कानून वापस लेने पर फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई

कृषि कानून वापस लेने पर फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई
कृषि कानून वापस लेने पर फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई
1 min read

कृषि कानून वापस लेने पर फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई,

वैभव खरे की खास रिपोर्ट


दतिया।शहर के किला चौक चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसान नेताओं ने खुशी का इजहार किया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन कृषि कानून वापस लेने पर शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष व किसान संगठनों की ओर से किलाचौक पर आतिशबाजी कर खुशी का इहजार किया गया। एवं मिठाई बांटी गई।

इस मौके जिला अध्यक्ष अशोक दांगी ने कहा कई महीनों से संघर्ष कर रहे किसानों की बहुत बड़ी जीत हुई है।यह लोकतंत्र की जीत है। यहां मोदी सरकार के अहंकार की हार हुई है। दांगी ने किसानों के आंदोलन में शहादत देने वालों को नमन किया |

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्य प्रताप, प्रदीप गुजर्र,रज्जन खान, आशीष तिवारी, एवं कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com