
रिपोर्टर सुनील पटवा
गेहूं खरीदी में फर्जी पंजीयन करने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर। सहकारिता निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर दुरसड़ा थाने में दर्ज हुई धोखाधड़ी की एफआईआर।
समिति प्रबंधक अलबेल सिंह दांगी और कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा कर किये थे फर्जी पंजीयन। पूर्व में भी 25 लाख रुपए का गवन भी कर चुका है समिति प्रबंधक अलबेल सिंह दांगी।
25 लाख के गबन के मामले में हुई थी निलम्बन की कार्यवाही।