दतिया में मारपीट देर रात आपस में भिड़े 2 गुट

दतिया में मारपीट,देर रात आपस में भिड़े 2 गुट,मारपीट का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, केस दर्ज
दतिया में मारपीट देर रात आपस में भिड़े 2 गुट
दतिया में मारपीट देर रात आपस में भिड़े 2 गुट
1 min read

दतिया में मारपीट देर रात आपस में भिड़े 2 गुट

दतिया।शहर के हृदय स्थल किला चौक पर बीच बाजार में रविवार रात को हुई दो गुटों की मारपीट का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो गुटों के युवा आपस में भिड़ गए। युवा किस बात को लेकर आपस में उलझे हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका। बताया जा रहा है की, एक युवा की किसी बात को लेकर किसी से झड़प हो गई। इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर हमला करने लगे। हालांकि कुछ देर बाद इस युवा को छुड़ाने के लिए उसके पक्ष के भी कुछ लोग उतर आए। इसी बीच झड़प का वीडियो सामने आया है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवा दो गुटों में आमने-सामने हो गए। जिसके बाद उनमें पहले लात घूसे और फिर बाद में बेल्टों को लेकर भी एक दूसरे पर वार करते नजर आए। हालांकि इस दौरान किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ समय उपरांत खुद ही दोनों गुट के युवा तितर-बितर हो गए। इस दौरान चारों और लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। जिसमें कईयों ने उनकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

दतिया में मारपीट देर रात आपस में भिड़े 2 गुट
बाल्मीकि बने कांग्रेस सफाईं मजदूर कामगार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
दतिया में मारपीट देर रात आपस में भिड़े 2 गुट
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22000 लोगों के करवाया रजिस्ट्रेशन, जानिए योजना की पूरी जानकारी !
दतिया में मारपीट देर रात आपस में भिड़े 2 गुट
इंदरगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com