रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा
मऊरानीपुर । अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसलों की मोचक निधि से काश्तकारों को नुकसान की राशि बैंक खातों में भेजी जा रही है। लेकिन अधिकांश किसानों के खातों में क्षतिपूर्ति की धनराशि नही आने से किसान तहसील के चक्कर लगा रहे है।
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खिलारा, कदौरा ,भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमफ, देवरीघाट आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि इस वर्ष उड़द, मूंग, मूंगफली, तिल आदि खरीफ की फसलें अतिवृष्टि की भेंट चढ़ जाने से शासन द्वारा सर्वे कराकर फसलों की क्षति पूर्ति बैंक खातों में भेजने के लिए हल्का लेखपालों द्वारा किसानों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी आदि प्रपत्र एकत्रित करके फीडिंग की गई।
जिसमें से अभी तक मात्र 20 फीसदी किसानों के खातों में ही मोचक निधि अंतर्गत क्षतिपूर्ति की राशि आई है वाकी 80 फीसदी कम जोत वाले अधिकांश किसानों के खातों में धनराशि नही आने से प्रतिदिन तहसील से लेकर बैंक के चक्कर काट रहे है।
क्षेत्र के किसानों ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से लंबित पड़ी अतिवृष्टि की धनराशि शीघ्र बैंक खातों में भेजे जाने की मांग की है।