रिपोर्टर पंकज रावत
उ.प्र. विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन एवं आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनाँक 04.03.2022 को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में श्री शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, श्री राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी, सुश्री नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झाँसी , प्रिशिक्षु आबकारी निरीक्षक हेमन्त पाण्डेय,प्रकाश कुमार ,नारायण गुप्ता व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत कबूतरा डेरा दातारनगर परवई में व श्री प्रेमनारायण निरंजन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मोंठ एवं थाना प्रभारी चिरगाॅव श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा मय आबकारी व पुलिस स्टाफ के कबूतरा डेरा बरल में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थलों से *2030 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद की गई। *7400 किग्रा लहन* मौके पर नष्ट करते हुए थाना रक़्सा व थाना चिरगाॅव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत *06 अभियोग* पंजीकृत कराये गये।