पूर्व रिश्वतखोर पटवारी को 4 साल की मिली सजा

2016 में लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा था
पूर्व रिश्वतखोर पटवारी को 4 साल की मिली सजा
पूर्व रिश्वतखोर पटवारी को 4 साल की मिली सजा

इंदरगढ़ हल्का के पूर्व पटवारी को प्रथमसत्र न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायधीश ऋतुराज सिंह चौहान ने चार वर्ष का कठोर कारावास के साथ 4 हजार रुपये के अर्थ दंड से दंडित करने की सजा सुनाई गई है. आपको बता दें कि कृषि भूमि के नामांतरण करने के एवज में 2 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त टीम ग्वालियर ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था 27 जून 2016 इन्दरगढ़ हल्का पटवारी राजेंद्र बंशकार पुत्र देवी दयाल नै इन्दरगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम भरसूला निवासी आवेदक करतार सिंह ने अपने पिता गजराज सिंह के नाम से भूमि नामांतरण करने के लिए रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त टीम ने इंदरगढ़ बाबरी सरकार मंदिर के पास पटवारी के निज निवास से जून 2016 मे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था अब मिली सजा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com