अतिक्रमण दस्ते ने शहर में कई जगहों पर की कार्रवाई
अतिक्रमण दस्ते ने शहर में कई जगहों पर की कार्रवाई
(1)आज प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्रवाई अतिक्रमण दस्ता ने लहिर गिर्द की पहाड़ी पर अय्यप्पा मंदिर पास न्यू प्रेम गंज हो रहे सरकारी नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे मकान के कार्य निर्माण अतिक्रमण दस्ता के द्वारा 3 मकान का कार्य निर्माण रोका गया और सख्ती से हिदायत दिया गया
(2) मिनर्वा चौक के पीछे स्टेट बैंक के पास कई दिनों से रास्ते में गाड़ियां पार्किंग किए हुए रहे शिकायत आने पर अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा और गाड़ियों को हटवाया सभी लोगों को सूचित किया कि रास्ते में गाड़ियों का अवैध पार्किंग मत करें जो की गाड़ियां आने जाने वालों को बाधा उत्पन्न ना करें
(3) कचहरी चौराहे के पास कचहरी की बाउंड्री वॉल से सटे हुए खोखे वाले ठेले वाले और रेडी वाले सभी को अतिक्रमण दस्ता ने हटाया और ऑटो पार्किंग की जगह दी जो कि सड़क के ऊपर उलटे तेरे फिरे ऑटो खड़े करके दुर्घटना के कारण बनते थे इसलिए उनको वनडे गोल के पास डिसिप्लिन में पार्किंग एरिया दिया गया दुर्घटना से बचें
(4) मौजा हंसारी टपरियन शिकायत आने पर अतिक्रमण दस्ता तुरंत पहुंचा और कानूनगो को लेकर के मौका मुआयना किया जिस व्यक्ति ने रास्ते पर कब्जा कर लिया गया था एक्स एक्स उखाड़ करके गेट के सामने पुलंद और रैम्प बनाकर के रास्ते हटाया गया
(5) ग्वालियर रोड हाईवे पर पाल कॉलोनी के पास जो हाईवे निकला हुआ है उस पर बड़ी ट्रक और लोरी हाईवे के ऊपर पार्किंग खड़ी कर देते थे उनको सख्त सूचना और हिदायत दिया गया कि हाईवे के ऊपर कोई भी ट्रक और गाड़ियां खड़ी नहीं की जाएगी नहीं तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी अतिक्रमण दस्ता विरोधी सभी ट्रक ड्राइवरों को और आसपास के मिस्त्री को समझाएं गया सूचना दी गई प्रवर्तन दल द्वारा
(6) आइजीआरएस आने पर तुरंत अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा मौजा आतिया तालाब पर दुकानदार बंधुओं ने अपनी दुकान के बाहर सड़क पटरी तक सामान लेआउट कर रखा था अतिक्रमण दस्ता के पास शिकायत आते ही तुरंत पहुंचा और सड़क पटरी के बाहर उनका सामान को हटवाया गया और शक्ति से हिदायत दिया
प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल ऐन ऐन बाजपेई प्रभारी के नेतृत्व द्वारा अतिक्रमण दस्ता की कार्रवाई टीम लीडर सूबेदार मेजर टी ऐन पस्तोर टीम लीडर सूबेदार के के मिश्रा स्कॉट कमांडर एसबी सिंह अरविंद सिंह वीरेंद्र सिंह अशोक सिंह कानूनगो माता प्रसाद जाटव कानूनगो प्रकाश चंद्र सोनी जी मौजूद रहे