
मनोज कुमार निराला की रिपोर्ट
गांव के लोगों में उस वक्त भगदड़ मच गई जब ट्रक के टकरा जाने से एक बिजली का खंबा टूट कर गिर गया l
ग्रामीणों के मुताबिक जब खंभा टूट कर गिरा तो वहां काफी तादाद में लोग बैठे हुए थे l जो बाल बाल बच गए l
मामला थाना समथर के ग्राम साकिन के मुस्लिम बस्ती का है। जहा एक ट्रक बस्ती के बीच से निकल रहा था।रास्ता छोटा होने की वजह से वह पास ही लगे एक बिजली के खंभे से टकरा गया। जो तुरंत ही टूट कर गिर पड़ा। आपको बता दें खंभे के टूटने से बिजली के तार गिरे, जिसके नीचे कई लोग आने से बाल-बाल बच गए। ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। फिलहाल बस्ती में अभी बिजली बंद हो चुकी है तथा घटना के बाद ट्रक मौके से निकल गया।