प्रतिनिधि मंथन की खबर का असर, मानक से कम राशन देने पर, कोटेदार पर मामला दर्ज

प्रतिनिधि मंथन की खबर का असर, मानक से कम राशन देने पर, कोटेदार पर मामला दर्ज

प्रतिनिधि मंथन तहसील मोठ द्वारा बीते कल कोटेदार के द्वारा मानक के अनुसार राशन ना देने के संबंध में एक खबर प्राथमिकता से दिखाई गई थी। जिसमें थाना शाहजहांपुर के ग्राम सौराई के राशन विक्रेता द्वारा मानक के अनुसार उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण न करने एवं निर्धारित मूल्यों के सापेक्ष अधिक मूल्य लेकर उपभोक्ताओं को राशन न देने की शिकायत की गई।

ग्राम के उपभोक्ताओं में एन एफ एस आई योजना पात्र ग्रहस्थी, अनतोदय योजना के पात्र कारड धारकों को मानक के अनुसार राशन नहीं मिल रहा था। अधिक मूल्य लेकर राशन वितरण करने की शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक देवनाथ एवं थाना शाहजहांपुर एसआई राजकुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर ग्राम सौराई के राशन विक्रेता हरीराम पुत्र स्वर्गीय प्रभुदयाल एवं अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रभु दयाल ग्राम सौराई थाना शाहजहांपुर के खिलाफ धारा 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपभोक्ताओं द्वारा मिली जानकारी के एन एफ एस आई योजना के अंतर्गत राशन विक्रेता द्वारा मानक के अनुसार राशन वितरण नहीं किया जा रहा था। विक्रेता द्वारा मनमाने ढंग से राशन वितरण करने एवं घटतोली करने के आरोप में थाना शाजापुर में धारा 3/7के तहत राशन विक्रेता पर मामला पंजीकृत किया गया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com