एड. रघुवीर सिंह कुशवाह का अभा कुशवाह समाज ने किया स्वागत

कुशवाह महासभा ग्वालियर संभाग प्रभारी बनाये जाने पर
एड. रघुवीर सिंह कुशवाह का अभा  कुशवाह समाज ने किया स्वागत
एड. रघुवीर सिंह कुशवाह का अभा कुशवाह समाज ने किया स्वागत

दतिया। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा दतिया के भाजपा नेता एवं कुशवाहा समाज के नेता, सरल सहज स्वभाव के धनी एडवोकेट रघुवीर सिंह कुशवाहा को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा में ग्वालियर चंबल संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति होने के बाद ग्वालियर संभाग सहित दतिया जिले के कुशवाहा समाज में हर्षोल्लास की लहर व्याप्त है। जिसके चलते दतिया शहर के कुशवाह समाज एवं कुशवाह महासभा पदाधिकारियों द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर फूल माला एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया एवं ग्वालियर प्रभारी बनाए जाने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाह, महासभा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिमोहन कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष ग्रामीण मंडल प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा, युवा जिला महामंत्री जीतू कुशवाहा , पत्रकार रविन्द्र कुशवाह आदि कार्यकर्ता बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com