दतिया। न्यायालय में पदस्थ प्यून ने अज्ञात कारणों के चलते खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। परिजन गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया। घटना बुधवार रात करीब एक बजे लगभग की बताई गई है।शहर के स्थानीय गॉडबाबा कॉलोनी के निवासी रमेश रायकवार दतिया न्यायालय में प्यून के पद पर पदस्थ है। उन्होंने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार रात को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
इस बीच उनकी लगभग 11 साल की बच्ची मोहिनी ने यह करते अपने पिता को देख लिया। बेटी ने तत्काल अपनी मां को बताया जिसके बाद परिजन इकट्ठा हुए और आग बुझा कर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।