
दतिया। जैसे-जैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही वैसे ग्रामीणों में चुनाव को लेकर माहौल गर्म होता जा रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। जिस को दृष्टिगत रखते हुए डीपार थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम रूहेरा में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।
इस दौरान संवाद करने में सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दीपक नायक, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी एवं डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बारीकी से अतिसंवेदनशील ग्राम रूहेरा का भ्रमण किया एवं जन संवाद के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण जनों को समझाएं देते हुए कहा कि आपको किसी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
इस पंचायत चुनाव में आपको किसी भी बहकावे एवं दबाव में मतदान करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भय होकर निष्पक्ष तरीके से करें। जिससे पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। पंचायत चुनाव के दौरान आप सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है और पूरी तरीके से मुस्तैद है।
इस पर ग्रामीणों ने सभी अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्राम रूहेरा में सभी जन शांति से अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत चुनाव में योगदान देगा और अपने सही जनप्रतिनिधि को चुनकर सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य बनाकर भेजेंगे।