नशे के गुलाम ने अपने ही घर में लगाई आग, मासूम नाती संग पत्नी, बेटा व गर्भवती बेटी झुलसी

नशे के गुलाम ने अपने ही घर में लगाई आग, मासूम नाती संग पत्नी, बेटा व गर्भवती बेटी झुलसी
नशे के गुलाम ने अपने ही घर में लगाई आग, मासूम नाती संग पत्नी, बेटा व गर्भवती बेटी झुलसी
2 min read

नशे के गुलाम ने अपने ही घर में लगाई आग, मासूम नाती संग पत्नी, बेटा व गर्भवती बेटी झुलसी

रिपोर्टर धनंजय की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव में 19.11.21 की रात संदिग्ध हालत में लगी आग घर के मालिक ने ही लगाया था । जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । उसकी पत्नी ने दरवाजा बाहर से बंद कर आग लगाने का बयान दिया तो गंभीर रूप से झुलसी गीता की मां ने दामाद के खिलाफ़ तहरीर दी है । अशोक का रोज दारू और गांजा पीने से मचा गृह कलह से आज गर्भ में पल रहे पांच लोगों के जान पर बन आई हैं ।

19.11.21 की रात सोते समय घर में लगी आग से झुलसी गीता की मां ने अपने दामाद के विरुद्ध तहरीर देकर उसी पर आग लगाने का आरोप लगाया है । गम्भीर रूप से झुलसी प्रीति और उसके करीब चार वर्षीय मासूम बेटे को वाराणसी रेफर कर दिया गया है । प्रीति आठ माह के गर्भ से हैं

गंभीर रूप से झुलसी गीता ने बताया कि आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई थी । घर में पेट्रोल की गंध आने पर दरवाजा खोल ने का प्रयास किया तो वह बाहर से बंद था । जिसे खोलने के बजाय अशोक ने आग लगा दिया । शोर मचाने पर कुछ देर बाद दरवाजा खोला । इसी बीच गांव के लोग भी जुट गए ।

अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मिलने एसपी अजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे । प्रीति की गंभीर हालत को देखते हुए मंडलीय अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है। उसके साथ उसका चार वर्षीय पुत्र जो मामूली रूप से झुलसा है वह भी गया है ।

गीता की मां लखबंती पत्नी अमृतलाल निवासिनी मतवार नौडिहवा थाना हलिया ने दामाद अशोक पाल पर पेट्रोल डाल कर मारने के प्रयास की तहरीर दी है। जिला अस्पताल में जली हुई महिला का बयान है कि उसके पति के द्वारा ही पेट्रोल डालकर आग लगाया गया है । उसका पति अशोक गांव के ही मोती, राम जियावन, त्रिलोकी कोइरी और एक पटेल के साथ बैठकर अक्सर शराब पीते हैं । इन लोगों के भड़काने पर ही पति ने आग लगा कर भुज दिया ।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घर में लगी आग से चार लोग झूलसे चार लोगों को भर्ती कराया गया है । एक महिला को रेफर किया गया है ।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com