आर्थिक एवं सामाजिक पतन का कारण है नशा- डगरवाल

आर्थिक एवं सामाजिक पतन का कारण है नशा- डगरवाल
आर्थिक एवं सामाजिक पतन का कारण है नशा- डगरवाल
1 min read

आर्थिक एवं सामाजिक पतन का कारण है नशा- डगरवाल

दतिया/ सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग एवं जिला प्रसाशन दतिया के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत संस्था श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति के द्धारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय नशे की प्रवृत्ति को किस प्रकार कम किया जा सकता है विषय पर कार्यशाला का आयोजन स्थानीय वीर विहार रोड पर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नई दिल्ली से पधारे मंगल सिंह डागरवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव श्री शशि खरे द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संचालन वैभव खरे द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान श्री डागरवाल द्वारा नशा को आर्थिक एवं सामाजिक पतन का मुख्य कारण बताया गया है युवाओं से अपील की कि नशे रूपी व्यसन को त्याग कर दूध रूपी अमृत का पान करें श्रीमती शशि खाए द्वारा अपने उद्बोधन में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई एवं संस्था द्वारा ऐसी गतिविधियां जिला प्रशासन एवं एवं सामाजिक न्याय के माध्यम से संचालित किया रहे हैं ताकि युवा नशा को त्याग कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें कार्यक्रम के दौरान अजय अहिरवार राजेंद्र सिंह गौतम अजय यादव जानकी कोरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com