ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत।

नंदलाल अहिरवार निवासी बसोवा थाना ओरछा मप्र की मौके पर ही मौत हो गई
ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत।
ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत।

रिपोर्टर- मनोज कुमार


मंगलवार को मोंठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल 27 हाईवे बम्हरौली गौशाला के सामने, कानपुर से झांसी की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें फंसकर चालक दिनेश अहिरवार पुत्र नंदलाल अहिरवार निवासी बसोवा थाना ओरछा मप्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में मृत चालक के साथी काशी यादव ने बताया वह ट्रैक्टर से अपेक्स डालने थाना एट के ग्राम जखौली गया हुआ था। वहां से लौटते समय वह अपने ट्रैक्टर से आगे और दिनेश अपने ट्रैक्टर को चलाते हुए पीछे आ रहा था। तभी उसका ट्रैक्टर असंतुलित होकर, बमरौली गौशाला के सामने पलट गया। जिसके नीचे फंसकर दिनेश की मौत हो गई।

घटना की सूचना राहगीरों ने मोंठ पुलिस को दी। मौके पर कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश ने पहुंचकर फंसे मृतक के शव को, जेसीबी के माध्यम से, ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com